logo

शाहजहांपुर में रिश्वत लेते दरोगा गिरफ्तार:बरेली की एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ा, 10 हजार की घूस ले रहा था

बरेली की एंटीकरप्शन टीम ने शाहजहांपुर के थाने में दरोगा को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। शराब से जुड़े एक मुकदमे में दरोगा आरोपी को धारा बढ़ाकर जेल भेजने की धमकी दे रहा था। उसके बदले में दरोगा शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। परेशान शिकायतकर्ता ने रिश्वत मांगे जाने की सूचना एंटी करप्शन टीम को दे दी।
शुक्रवार की देर शाम एंटी करप्शन टीम ने थाने के आसपास चहलकदमी की। उसके बाद जब शिकायतकर्ता ने दरोगा रुपये दिए। तभी टीम ने थाने के अंदर बने आवास पर में रंगे हाथ दरोगा को गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद थाना सदर बाजार में दरोगा को लाने के बाद टीम ने लिखा-पढ़ी शुरू कर दी है।
थाना बंडा पुलिस ने कुछ दिन पहले भांभी गांव में अवैध शराब बरामद करने के बाद गांव के ही सत्यपाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। मुकदमे की विवेचना थाने में तैनात दरोगा नरेंद्र शर्मा कर रहे थे। चर्चा है कि, दरोगा मुकदमे में धारा बढ़ाकर आरोपी को जेल भेजने की धमकी दे रहा था। धारा नहीं बढाएं जाने के बदले दरोगा आरोपी से दस हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। उसके बाद शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना बरेली की एंटी करप्शन टीम को दे दी। उसके बाद टीम ने आरोपी दरोगा को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ने के लिए शुक्रवार का दिन मुकर्रर किया।
एंटीकरप्शन की टीम शुक्रवार को ही थाना बंडा क्षेत्र में पहुंच गई थी। उसके बाद पूरा प्लान तैयार किया गया। शुक्रवार की शाम शिकायतकर्ता आरोपी दरोगा को रिश्वत के दस हजार रुपए देने पहुंचा। थाने के अंदर बने आवास पर शिकायतकर्ता 10 हजार रुपए देकर बाहर आया। उसके फौरन बाद एंटीकरप्शन की टीम ने थाने के अंदर दरोगा के आवास पर धावा बोलकर रिश्वत के लिए रुपए के साथ आरोपी दरोगा को गिरफ्तार कर लिया।
उसके बाद टीम आरोपी दरोगा को थाना सदर बाजार लेकर आ गई। जहां देर रात तक दरोगा नरेंद्र शर्मा के खिलाफ लिखा-पढ़ी चलती रही। वहीं एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि, एंटी करप्शन की टीम ने बंडा थाने से एक दरोगा को गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन की टीम दरोगा से पूछताछ कर रही है।

7
544 views